हिसार और भादरा क्षेत्र में चोरों का आतंक: नग्न अवस्था में घूमते चोर CCTV में कैद, ग्रामीणों में डर का माहौल
हिसार/भादरा, 29 जुलाई:
हरियाणा के हिसार जिले के ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताज़ा मामला सलेमगढ़ गांव से सामने आया है, जहाँ 28 जुलाई की रात करीब 2 बजे कुछ अज्ञात चोर पशुओं को खोलकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों की सतर्कता के चलते चोर चोरी करने में नाकाम रहे।
लेकिन कुछ ही दूरी पर स्थित जखोदखेड़ा गांव में चोर कामयाब रहे और वहां से करीब 4 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं, कीर्तन गांव (हिसार) में भी चोरी की एक अन्य वारदात सामने आई है।
इन घटनाओं में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि CCTV फुटेज में चोर नग्न अवस्था में घूमते हुए नजर आए, जिससे ये माना जा रहा है कि वे जानबूझकर पहचान छिपाने और पुलिस से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
मलखेड़ा गांव (भादरा, राजस्थान) में भी हाल ही में चोरी
इन घटनाओं का सिलसिला सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा क्षेत्र में स्थित मलखेड़ा गांव में भी कुछ ही दिन पहले चोरी हुई थी। इससे ये साफ होता है कि सीमावर्ती इलाकों में चोरों का एक सक्रिय गिरोह काम कर रहा है।
ग्रामीणों की मांग: सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए
लगातार हो रही चोरियों से गांवों में डर और बेचैनी का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, और इन घटनाओं की गहराई से जांच हो।